सूबे के सीएम धामी के जन्मदिन के अवसर पर टनकपुर, बनबसा सहित सम्पूर्ण जिले मे आयोजित होंगे तमाम कार्यक्रम, मैराथन दौड़, रक्तदान के अलावा होंगे विविध कार्यक्रम।
टनकपुर /बनबसा /चम्पावत। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 16 सितम्बर मंगलवार को जन्मदिन है, सीएम के जन्मदिन को लेकर जिले मे तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत में सामाजिक संस्थाओं एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध जनसेवा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में सेवा, सद्भाव, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर बनबसा मे प्रातः 7:00 बजे नशा मुक्ति दौड़ चंदनी से सुमंगलम होटल, बनबसा तक, प्रातः 9:00 बजे सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, टनकपुर में छात्र-छात्राओं संग जन्मदिन कार्यक्रम, प्रातः 10:00 बजे – उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर में रक्तदान शिविर सेवा संकल्प फाउंडेशन, धारिणी द्वारा,
प्रातः 11:00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्यामलाताल में बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम और सायं 6:30 बजे गांधी मैदान, टनकपुर में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा भागवत भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा चम्पावत मे प्रातः 7:00 बजे मैराथन दौड़, प्रातः 8:30 बजे दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम, प्रातः 9:00 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, चम्पावत में मिष्ठान वितरण एवं जन्मदिन कार्यक्रम, प्रातः 10:00 बजे जिला चिकित्सालय, चम्पावत में रक्तदान शिविर और प्रातः 11:00 बजे जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मुड़ियानी में छात्रों संग जन्मदिन कार्यक्रम मनाया जायेगा।