मुख्यमंत्री के तीन साल बेमिसाल के अवसर पर भाजपा ने सेवा सुशासन और विकास के रूप में आयोजित किये कार्यक्रम, सफाई अभियान, अस्पताल मे फल वितरण और मंदिर मे सुंदर काण्ड का किया आयोजन।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री के तीन साल बेमिसाल के अवसर पर भाजपा ने सेवा सुशासन और विकास के रूप में आयोजित किये कार्यक्रम, सफाई अभियान, अस्पताल मे फल वितरण और मंदिर मे सुंदर काण्ड का किया आयोजन।

टनकपुर (चंपावत) । सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के बतौर चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के आज तीन जून को तीन साल पूरे हो गए है। तीन साल बेमिसाल होने की ख़ुशी मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर के नेतृत्व मे सेवा सुशासन और विकास को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, अस्पताल मे फल वितरण के बाद देर शाम मंदिर मे सुन्दर कांड का आयोजन किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, वरिष्ठ नेता रोहताश अग्रवाल, मंडल महामंत्री कुमुद जोशी, हरिश्चंद्र कलोनी, रीता कलखुड़िया, अशोक पाल, विनोद गढ़कोटी, मोहन सिंह, अक्षत अग्रवाल, दिलीप सक्सेना, हंसा जोशी, अनीता यादव, प्रेमा वर्मा, कोमल गिरी आदि मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page