टनकपुर के आर्य समाज मंदिर योग वैलनेस केंद्र में आयुष विभाग द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर योग शिविर का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के आर्य समाज मंदिर योग वैलनेस केंद्र में आयुष विभाग द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर योग शिविर का किया गया आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को आर्य समाज मंदिर योग वैलनेस केंद्र में आयुष विभाग जिला चंपावत के आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनन्द सिंह गोसाई के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवयोग ग्राम के संचालक डॉक्टर नवजीत जोशी द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। इसमें टनकपुर चिकित्सालय की ओर से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार एवं डॉक्टर सुरेश कश्यप प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चल्थी एवं फार्मेसी अधिकारी दीपक कुमार एवं स्टाफ महेश चंद्र जोशी एवं गोविंद बल्लभ कापड़ी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के संचालक मुकेश शर्मा सहित लगभग 50 प्रतिभागी जो की विभिन्न क्षेत्र से आए थे उनके द्वारा योग का प्रस्तुतीकरण दिया गया। आयुष विभाग की ओर से योग की एवं योग नीति पर सभी को जागरूक किया गया और भविष्य में टनकपुर क्षेत्र को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page