विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बनबसा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत निकाय द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण हेतु क्रय किये गये 06 कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी।

खबर शेयर करें -

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बनबसा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत निकाय द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण हेतु क्रय किये गये 06 कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी।

बनबसा (चम्पावत)। गुरूवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत बनबसा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत निकाय द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण हेतु क्रय किये गये 06 कूड़ा वाहनों जिसमें 02 हॉपर-टिपर एवं 04 ई-रिक्शों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उक्त वाहनों की रवानगी की गई। वाहनों की रवानगी पश्चात नगर पंचायत बनबसा कार्यालय परिसर में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा समस्त लोगों को “स्वच्छ भारत हरित भारत” के अन्तर्गत शपथ दिलाई गयी एवं नगर पंचायत बनबसा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी बनबसा द्वारा जन भागीदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा, नगर पंचायत बनबसा के साथ संयुक्त रूप से राजकीय महाविद्यालय बनबसा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात नगर के वार्ड संख्या-1 से “हर घर झोला हर घर डस्टबिन” अभियान के तहत गीले कूड़े हेतु हरा डस्टबिन एवं सूखे कूड़े हेतु झोलों का निशुल्क वितरण किया गया तथा लोगो को समझाया गया कि गीले कूड़े को डस्टबिन में रखेंगे तथा सूखे कूड़े को झोले में रखेंगे, कूड़े को इधर-उधर न फेंककर प्रतिदिन नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी को देंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र, सभासद योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, पूर्व सभासद पंकज भट्ट, पूर्व नामित सभासद संजय ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी बनबसा के कार्यकर्ता सुरेश उप्रेती, एम. आर. चन्द, सुधा बिष्ट, रूकमणी उनियाल, रूचि धसमाना, हरीश पाण्डे, जसवन्त बसेड़ा एवं नगर पंचायत बनबसा कार्यालय कर्मचारी पंकज चौड़ाकोटी, जगदीश जोशी, योगेश बेलवाल, भूपेन्द्र तिवारी, नीतू पन्त, कुसुम देउपा, सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद रत्नाकर के साथ-साथ समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page