विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देश पर साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी व रैली का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देश पर साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी व रैली का किया गया आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देशानुसार साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस अभियान जागरूकता रैली व गोष्ठी के माध्यम से मनाते हुए लोगो को जागरूक किया गया। जिसमे क्षेत्र की अपार संस्था, रीड्स , जीबी पंत वेलफेयर फाउंडेशन, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति, जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, नगर पालिका परिषद, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक चंपावत के पेनल लॉयर, सामाजिक संस्था से जुड़े सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग, व्यापारी, महिला, एवं प्री बोनो पीएलवी के अलावा अधिशाषी अधिकारी व सभासदो ने प्रतिभाग किया।

पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत की अध्यक्षता व पीएलवी अर्जुन सिंह और बिजेंद्र अग्रवाल के संयुक्त संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत द्वारा उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू एवं नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।वही सभी लोगों को नशा न करने एवं इसका विरोध करने की शपथ दिलायी गयी।सब इंस्पेक्टर रवि जोशी ने नशे लोगों से दूर रहने एवं अराजकता की स्थिति में दण्ड स्वरूप चालान की जानकारी दी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी द्वारा तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम और उससे होने वाली बीमारी से लोगों को जागरूक किया।

जीबी पंत फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन चंद पंत ने तंबाकू के सेवन को हानिकारक बताते हुए इससे दूर रहने की अपील की। इसके अलावा नवल किशोर तिवारी, पेनल लॉयर एडवोकेट सुनीता भट्ट, अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, पीएलवी सोनी सिंह, बिजेंद्र अग्रवाल अपार संस्था की काउंसलर शांति विष्ट ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, पीएलवी अर्जुन सिंह, राधिका अधिकारी, इजहार अली, हरीश गौड़, बबीता पुनेठा, सोनी सिंह, अजय गुरुरानी, बिजेंद्र अग्रवाल, अर्चना लोहनी, शमशाद बानो, किरन गहतोड़ी, प्रकाश आर्य, ऋतु महर, हरिप्रिया जोशी, रीता कन्नौजिया, सोनी जहां, प्रियंका पचोली, पूजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page