विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर रैली निकालकार जल संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।
टनकपुर (चम्पावत)। विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देशन में टनकपुर बनबसा के अधिकार मित्रों द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान टनकपुर के कनिष्ठ अभियंता बीएस क्वारबी व स्टाफ के साथ मिलकर विश्व जल दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन कर मैन मार्केट में घूमते हुए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया और आने वाले समय में जल के महत्व की जानकारी दी, हर घर से जल संरक्षण की आवश्यकता बताई। कहा जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिम खंडो का विघटन हो रहा है। इससे आने वाला समय जल संकट बढ़ सकता है। इस दिशा में पर्यावरण एवं वृक्षों का संरक्षण करें, और जल की अनावश्यक बर्बादी न करनें की अपील की गयीं। इस संदेश के साथ रैली का जल संस्थान कार्यालय में समापन किया गया।
इस दौरान अजय गुरुरानी, इजहार अली, दीपा देवी, शमशाद बानो, हरिप्रिया जोशी, राधिका अधिकारी, पूजा जोशी, अर्जुन सिंह, बबीता पुनेठा, प्रियंका पचोली, अर्चना लोहनी, रीता कन्नौजिया, किरन गहतोड़ी, हरीश चंद्र गौड़, ऋतु महर, सोनी जहाँ, सोनी सिंह, रमेश राम, योगेंद्र चंद, प्रकाश जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।