विश्व ड्रग्स निषेध दिवस पर टनकपुर के आईटीआई और बनबसा के केंद्रीय विद्यालय में रैली और जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नशा हटाओ-जीवन बचाओ के संयुक्त तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य कवींद्र सिंह कन्याल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नशा हटाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने बताया कि समाज को नशे जैसी बीमारी और बुराइयों से दूर ले जाकर उन्हें सही राह दिखाने में शिक्षक, चिकित्सक, उपदेशक और अभिभावक के साथ ही प्रशिक्षक की भी बहुत प्रभावी भूमिका होती है। ये जैसा आचरण एवं व्यवहार करते हैं, बच्चे एवं समाज भी वैसा ही अनुकरण करता है। इसलिए हमें इन बुराइयों से दूर रहकर समाज में नशे के कारण हो रहीं दुर्घटनाओं और दुराचारों के साथ-साथ होने वाले बाल अपराधों से भी समाज को बचाने का प्रयास करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर रैली में ‘नशे से बनानी दूरी है, क्योंकि परिवार जरूरी है।’ ‘खुद बिगड़े हैं हम जो अब, तो बच्चों को क्या सिखायेंगे। खुद जो करने लगे नशा हैं, तो कैसे उन्हें बचायेंगे?’ इन स्लोगनों से जनजागरूकता अभियान चलाने में पीएलवी अजय गुरुरानी, बबीता, नीतू, प्रो. नितिन शास्त्री, प्रो. गिरीश चंद्र जोशी, व पुष्पा कुलेठा आदि ने सहयोग किया। इस दौरान पीएलवी सोनी सिंह , अमित कुमार, किरन गहतोड़ी, किरन जोशी , राधिका अधिकारी, हरीश चंद्र गौड़, अर्चना लोहनी , बबीता पुनेठा, प्रो बोनो प्रीति टनकपुर, नीमा देवी, पूजा देवी, देवीपुरा बनबसा के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
बनबसा – केंद्रीय विद्यालय नंबर 01 बनबसा में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान।
बनबसा (चम्पावत)। गुरुवार कों केंद्रीय विद्यालय नंबर 01 बनबसा में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के दिशा निर्देश पर साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया और अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस विषय के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंदन सिंह पिल्कवाल द्वारा की गई। विधिक जागरूकता अभियान के तहत पीएलवी किरन जोशी, अर्जुन सिंह, शमशाद बानो, दीपा देवी, इजहार अली, हरिप्रिया जोशी, पूजा जोशी, ऋतु महर, बिजेंद्र अग्रवाल द्वारा नशे का विरोध,नशे की तस्करी का विरोध,करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस अभियान मनाया और लोगों को नशा न करने को लेकर जागरूक किया।
इस दौरान पीएलवी अर्जुन सिंह, दीपा देवी, इजहार अली, पूजा जोशी, किरण जोशी, विजेंद्र अग्रवाल, शमशाद बानो, रितु महर, इजहार अली, प्रधानाचार्य चंदन सिंह पिल्कवाल, वन विभाग से वीरेंद्र, देवेंद्र अधिकारी, भावना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।