ध्यानचंद फाउंडेशन इंटरनेशनल के अध्यक्ष और महान हॉकी के जादूगर मेजर स्व ध्यान चंद के पोते गौरव ध्यानचंद की पहल पर टनकपुर मे ओरिएंटियरिंग खेल की 6 अक्टूबर हों रहीं हैं लॉन्चिंग।

खबर शेयर करें -

ध्यानचंद फाउंडेशन इंटरनेशनल के अध्यक्ष और महान हॉकी के जादूगर मेजर स्व ध्यान चंद के पोते गौरव ध्यानचंद की पहल पर टनकपुर मे ओरिएंटियरिंग खेल की 6 अक्टूबर हों रहीं हैं लॉन्चिंग।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर मे 06 अक्टूबर रविवार को एक दिवसीय रोमांचक इंटरनेशनल ओरिएंटियरिंग खेल का शुभारम्भ होनें जा रहा हैं, जिसके लिए आईटीआई के ठीक पीछे सालवनी का चयन किया गया हैं। इस आशय की जानकारी ध्यानचंद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद से प्राप्त हुई। उन्होंनें कहा रोमांचक इंटरनेशनल ओरिएंटियरिंग खेल सम्पूर्ण भारत में संचालित हो ताकि भारत देश में ओरिएंटियरिंग खेल से खिलाड़ी पैदा होकर ओलंपिक व एशियाई या वर्ल्ड कप खेलों मे गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश का गौरव बढ़ा सकें।

गौरव ध्यानचंद नें बताया भले ही हमारा देश रोमांचक ओरिएंटियरिंग खेल से अभी अनभिज्ञ है, लेकिन विदेशों मे इसकी शुरुआत हो चुकी है, विदेशों मे खिलाड़ी अपनी पूरी तैयारी कर चुके है।

उन्होंनें कहा किसी भी खेल का खिलाडी बनने में समय लगाता है, तो क्यों न हम सब अभी से इस ओरिएंटियरिंग खेल के भारत में खिलाड़ी पैदा करने का भागीरथी प्रयास करें। उन्होंनें बताया उतराखंड राज्य को इस रोमांचक खेलके लिए पहली प्राथमिकता में रखा है।

उन्होंनें बताया हमारा प्रयास हैं कि हम सभी अभी से ये सोच कर तैयारी करें कि आने वाले समय में प्रथम अंतर राष्ट्रीय ओरिएंटियरिंग खेल उतराखंड राज्य में हो और उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त खेल में भाग लेकर मेडल जीत कर दर्ज कर सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page