टनकपुर निवासी 46 वीं बटालियन रुद्रपुर में तैनात पीएसी जवान की खून की उल्टी होने से मौत।
टनकपुर (चम्पावत)। खून की उल्टी होने से पीएसी में तैनात एक जवान की मौत हो गई। टनकपुर निवासी जवान 46वीं बटालियन रुद्रपुर में तैनात था। गुरुवार देर रात टनकपुर से बरेली ले जाते समय आधे रास्ते में जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बीते गुरुवार देर रात वार्ड संख्या एक, टनकपुर निवासी 38 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र अनोखे लाल को अचानक खून की उल्टी होने लगी। परिजनों ने योगेश को तुरंत बरेली पहुंचाना चाहा। लेकिन योगेश ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। योगेश 46वीं बटालियन, रुद्रपुर में हेड कांस्टेबल के पद में तैनात थे। शुक्रवार सुबह योगेश के शव को टनकपुर उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक योगेश के पिता अनोखे लाल ने बताया कि वह बीते एक माह से लीवर संबंधी समस्या से जूझ रहा था। जिसका बरेली के निजी अस्पताल से उपचार चल रहा था। योगेश की डेढ़ साल की एक बेटी और पत्नी है। योगेश अपने दोनों भाइयों में सबसे बड़ा बेटा था। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जवान का पूरे विधि विधान से शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया।