पंचायत चुनाव 2025: टनकपुर में मतगणना प्रशिक्षण की दूसरी पाली सफलतापूर्वक संपन्न, प्रशिक्षण में कुल 100 मतगणना सहायक एवं सुपरवाइज़र रहे उपस्थित।
टनकपुर (चम्पावत)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया से पूर्व चंपावत जनपद में व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को टनकपुर क्षेत्र के नगर पालिका परिषद टनकपुर के सभागार में मतगणना कार्मिकों के लिए आयोजित द्वितीय पाली का प्रशिक्षण सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 100 मतगणना सहायक एवं सुपरवाइज़र उपस्थित रहे, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया, उत्तरदायित्वों तथा सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर डॉ एमपी जोशी द्वारा प्रशिक्षण सत्र को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों रूपों में संचालित किया गया। प्रशिक्षकों ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु आवश्यक उपायों और सावधानियों पर विशेष बल दिया। यह प्रशिक्षण आगामी 31 जुलाई को प्रस्तावित मतगणना दिवस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान सभी नियुक्त कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई, जिससे मतगणना कार्य समयबद्ध एवं सफल ढंग से संपन्न कराया जा सके।