मतगणना के लिए टनकपुर में कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण, टैक्सी स्टेण्ड के नजदीक होंगी पार्किंग की व्यवस्था
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को टनकपुर में होनें वाली मतगणना की तैयारियो को प्रशासन नें पूरा कर लिया है, जिसके लिए 150 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी आकाश जोशी से प्राप्त हुई।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया टनकपुर बनबसा में गुरूवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हों गये, जिसकी मतगणना शनिवार को होंगी। जिसके लिए प्रशासन नें सभी तैयारियो को पूरा कर लिया है। शनिवार को होनें वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को 150 कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया।
मतगणना के लिए टैक्सी स्टेण्ड के पास रहेगी पार्किंग की व्यवस्था।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को होनें वाली मतगणना के लिए प्रशासन नें रूट चार्ट और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थको, मतगणना में लगे कार्मिको के अलावा अन्य लोगों के वाहनो को पार्क किये जाने की टैक्सी स्टेण्ड के नजदीक व्यवस्था की गयी है, इसके अलावा पिथौरागढ़ चौक से शिवालिक चौक तक वाहनों का अवगमन प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा से प्राप्त हुई।