सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर वायरल करने पर भड़के हिंदूवादी संगठनों के लोग, प्रदर्शन के बाद टनकपुर कोतवाली में सौपी तहरीर।

खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर वायरल करने पर भड़के हिंदूवादी संगठनों के लोग, प्रदर्शन के बाद टनकपुर कोतवाली में सौपी तहरीर।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को फेसबुक एकाउन्ट पर आपत्ति जनक व अमर्यादित पोस्ट शेयर करना वार्ड नं पांच के पूर्व सभासद को भारी पड़ गया। गुस्साये हिंदूवादी संगठनों नें पूरे नगर में हंगामेदार प्रदर्शन कर अपने आक्रोश का इजहार किया। इसके बाद तहसील परिसर व कोतवाली में जमकर हंगामा करते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पूर्व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग की हैं। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 5 निवासी पूर्व सभासद हाज़ी मुकीम खान नें सोमवार की दोपहर में हिन्दू देवी देवताओ का उपहास उड़ाती हुई अमर्यादित पोस्ट शेयर की। पोस्ट वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया। जिससे गुस्साए हिन्दू वादी संगठनों नें सोमवार की शाम भारी तादात में एकत्रित होकर पूरे नगर मे जुलूस निकालने के बाद कोतवाली में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर युवाओ की पुलिस से तीखी नोक झोंक हुई। हालांकि पुलिस नें हंगामा शुरू होनें से पहले ही आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया था। हिन्दूवादी संगठन से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं।

हिंदूवादी नेताओं नें कहा देवों के देव महादेव व माँ पार्वती की अमर्यादित फोटो शेयर कर वायरल करना हमारी धार्मिक भावनाओ के साथ खिलवाड़ हैं। पूरी तरह से ये धार्मिक उन्माद फैलाकर शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले इस कार्य की जितनी निंदा की जाये वो कम हैं। उन्होंनें कहा ऐसे शख्स के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की हम सभी मांग करते हैं।

प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय नें बताया हिंदूवादी संगठनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंनें कहा क्षेत्र की शांति व्यवस्था के साथ किसी तरह का कोई भी खिलवाड़ नहीं होनें दिया जाएगा।

इस दौरान अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल, सौरभ कलखुड़िया, अरुण बाल्मीकि, महेश शर्मा, नरेन्द्र रावत, योगेश बाबू, अनुराग द्विवेदी, निखिल, सूरज बोहरा, ब्लॉक महामंत्री नरेश विश्वकर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल महामंत्री हिमांशु प्रजापति, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र, शिवम पुरी, अनमोल पूरी, देवेंद्र जोशी, शेखर सामंत, नवीन जोशी सहित तमाम हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page