पूर्वाचल के लोगों ने टनकपुर के शारदा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम से मनाया छठ पर्व, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व का होगा समापन।

खबर शेयर करें -

पूर्वाचल के लोगों ने टनकपुर के शारदा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम से मनाया छठ पर्व, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व का होगा समापन।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के शारदा घाट में गुरुवार की शाम लगभग छः बजे पूर्वांचल के तमाम लोगों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को जल अर्पित कर पर्व का समापन होगा। इस बीच महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

छठ पर्व के दौरान स्थानीय लोगो ने बताया सबसे पहले त्रेता युग में मां सीता ने छठ मैया की पूजा की थी, उसके बाद मां कुंती ने द्वापर युग में पांडवों की रक्षा के लिए निर्जला वृत रखा था। सदियों से पूर्वांचल और बिहार में छठ पर्व मनाया जाता है। जो अब उत्तराखंड में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर महिलाओं ने टोकरी में फल, ठेकुवा, दूध आदि रखकर सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, निशा वर्मा, देवेंद्र सिंह, द्वारिका प्रसाद, इंदु सिंह, मालती देवी, कौशल्या देवी, प्रवीण सिंह, मधु देवी, मनोज कुमार, सोमनाथ सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page