तीर्थयात्रा – मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच का 48 सदस्यों का तीर्थ यात्रा समूह उज्जैन महाकाल के लिए हुआ रवाना।
बनबसा (चम्पावत)। मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच का 48 सदस्यों के तीर्थयात्रियों का दल उज्जैन महाकाल के लिए गुरुवार को रवाना हुआ।
तीर्थ यात्रा को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। श्री रजवार ने मंच द्वारा सनातन संस्कृति व धार्मिक सामाजिक कार्यो की सराहना की और भविष्य में मंच को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । मंच के सचिव भुवन चंद्र भट्ट ने बताया कि यात्रा बनबसा से चलकर उज्जैन पहुंचेगी, उसके बाद ओम कालेश्वर पहुंचकर अंतिम पड़ाव प्रयागराज कुंभ में स्नान के बाद पुनः बनबसा लौटेगी।मंच के सलाहकार जीवन सिंह नेगी ने बताया कि मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच लगभग 18 वर्षों से समस्त प्रकार के आयोजन निशुल्क आयोजित करता है ।
यात्रा में मंच के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, उपाध्यक्ष आनंद बल्लभ जोशी, पुरोहित दया किशन पंत, ग्राम प्रधान भावना नेगी लक्ष्मी कापड़ी, लीला सजवान, गीता चंद, योगिता वर्मा, दीपा बिष्ट, ममता गोस्वामी, धर्मेंद्र पाल, हिमांशु द्विवेदी, भैरव दत्त कापड़ी, सहित अन्य यात्री मौजूद रहे।