पीएम किसान सम्मान निधि – उत्तराखंड के किसानों को मिली 20वीं किस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी, से वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि का किया हस्तान्तरण।
टनकपुर (चम्पावत)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त का हस्तांतरण देश भर के किसानों को किया। इस अवसर पर टनकपुर के मंडी परिषद मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे देश और राज्य के किसानों आर्थिक संबल मिला है।
प्रधानमंत्री ने देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में ₹20 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से हस्तांतरित की। इस किस्त से उत्तराखंड राज्य के 8,28,787 लाभार्थी किसान परिवारों को ₹184.25 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई। वहीं, चंपावत जिले के 38,600 लाभार्थी किसान परिवारों को लगभग ₹77 करोड़ से अधिक की धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी गई। यह राशि किसानों को खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी।
इस दौरान नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रभारी सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति दिलीप चंद्र, मंडी परिषद के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी, अमजद हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।