अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, टनकपुर में टैक्सी चालकों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, टनकपुर में टैक्सी चालकों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को लगभग दो बजे यातायात पुलिस नें एसपी चम्पावत के निर्देश पर टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी कर अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना से सीख लेने की हिदायत दी।उन्होंनें वाहनों को सावधानी और यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाने की नसीहत दी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस आशय की जानकारी यातायात पुलिस से प्राप्त हुई।

यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश नें बताया पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए पूर्णागिरि टैक्सी स्टैंड टनकपुर में वाहन चालको,वाहन स्वामियो और टैक्सी संचालको के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें उनको यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंनें बताया दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा ओवर सवारी न भरने , वाहनों की फिटनेस का ध्यान रखने ,शराब पीकर वाहन न चलाने, व निश्चित स्थान पर ही अपने वाहनों को पार्किंग करने के दिशा निर्देश दिए गए ! ताकि यातायात सुचारू रहे, उन्होंनें बताया जो भी चालक ओवर सवारी भरते पाया गया उसके लाइसेंस के विरुद्ध 3 महीने के लिए सस्पेंशन की कारवाई अमल में लाई जाएगी! इसके अलावा टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने और टैक्सी चालकों को निर्धारित वर्दी बनाये जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश के अलावा हेड कांस्टेबल नवीन चंद , कांस्टेबल बलजीत सिंह राणा, चीता मोबाइल पुलिस और ईगल यूनिट मौजूद रही।

Breaking News

You cannot copy content of this page