पुलिस कप्तान अजय गणपति ने आज फिर किया टनकपुर क्षेत्र का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

पुलिस कप्तान अजय गणपति ने आज फिर किया टनकपुर क्षेत्र का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश।

टनकपुर (चम्पावत)। प्रादेशिक सेना की भर्ती में उमड़ रही हजारों युवाओं की भीड़ का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय गणपति ने मंगलवार की शाम लगभग चार बजे एक बार फिर चंपावत से टनकपुर पहुंचकर सार्वजनिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखे जाने के निर्देश दिए। वही आर्मी भर्ती में आ रहे युवाओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चंपावत जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने का भरोसा जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ मे हो रही प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया में देशभर से आ रहे युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा टनकपुर के मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी, ककराली गेट के साथ-साथ कस्बा टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया ।

उन्होंने प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा को क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने, भर्ती हेतु आये युवाओं को उनके गंतव्यों तक जाने, टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह पुलिस बल नियुक्त कर वाहनों में ओवरलोडिंग रोके जाने युवाओं के रहने आदि का प्रबंध किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी चंपावत वंदना वर्मा के अलावा तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page