टनकपुर की शारदा नदी में नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में डूब रहे दो बालको को ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानो ने बचाया।
टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को अपने परिजनों के साथ आये यूपी के दो बालक शारदा नदी में नहाने के दौरान डूबने लगे। जिन्हे पुलिस के जवानों ने डूबने से बचाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 11 वर्षीय योगेश पुत्र श्री शिवकेश निवासी ग्राम सुनगढ़ी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश और 10 वर्षीय अभय पुत्र श्री भानुप्रताप निवासी ग्राम मानपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश शारदा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी व तेज़ बहाव में आकर डूबने लगे। बाढ़ राहत दल के जवानों ने दोनों बच्चों को बचाते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस की बचाव टीम में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी जावेद खान, गोकुल सिंह, पंकज बिष्ट, राहुल नाथ के अलावा जल पुलिस कर्मी रविन्द्र चौधरी पहलवान मौजूद रहे।