एक सप्ताह पूर्व झांसे मे लेकर भगायी गयी नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपित को यूपी से किया गिरफ्तार, मेडिकल के पश्चात न्यायालय मे किया पेश, पास्को एक्ट मे मुकदमा दर्ज।

खबर शेयर करें -

एक सप्ताह पूर्व झांसे मे लेकर भगायी गयी नाबालिक को पुलिस ने किया बरामद, आरोपित को यूपी से किया गिरफ्तार, मेडिकल के पश्चात न्यायालय मे किया पेश, पास्को एक्ट मे मुकदमा दर्ज।

➡️ आरोपित नाबालिग के भाई से लड़की की आवाज मे करता था चेटिंग.

➡️ नाबालिग के भाई को दें रहा था शादी का लालच. और भगा लें गया नाबालिग बहन को.

➡️ भाई की शादी के बहाने आरोपित पहले घर आया और उसके बाद नाबालिक को लेकर हुआ फरार

टनकपुर (चम्पावत )। फेसबुक से परवान चढ़ी दोस्ती और लड़की की आवाज मे भाई से चेटिंग करने वाला युवक उसकी नाबालिग बहन को ही बहला फुसला कर भगा लें गया। जिसकी गुमशुदगी टनकपुर कोतवाली मे दर्ज होने के एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने नाबालिग और आरोपित को यूपी से गिरफ्तार करने मे क़ामयाबी हासिल की, दोनों का आज टनकपुर के उपजिला अस्पताल मे मेडिकल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं, वही आरोपित के विरुद्ध पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे एक गांव से यूपी लखीमपुर का एक युवक नाबालिग को लेकर फरार हों गया। जिसे टनकपुर पुलिस ने यूपी के सीतापुर से नाबालिग संग दबोचा। बताया जा रहा हैं 24 अक्टूबर को 15 साल की नाबालिक की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली में दी थी। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित का छानबीन शुरू कर दी थी। उपनिरीक्षक जितेंद्र विष्ट के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरो व मोबाईल लोकेशन की मदद से दोनों को सीतापुर मे आरोपित की बहन के घर से बरामद कर लिया। गुरूवार को नाबालिग और आरोपित का टनकपुर के उप जिला अस्पताल में मेडिकल किया गया। पुलिस के मुताबिक नाबालिग को कोर्ट मे पेश करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page