टनकपुर के ग्राम नायकगोठ में अपने ही चाचा दीपक सिंह उर्फ बिट्ठल कों गोली मारने वाले भतीजे कों पुलिस टीम नें किया गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी किया गया बरामद।
टनकपुर (चम्पावत )। पुलिस टीम नें अपने ही चाचा कों गोली मारने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस नें बताया 8 जुलाई की रात लगभग 11 बजे का मामला हैं जहाँ एक भतीजे नें पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा कों नायकगोठ स्थित घर में गोली मार दी l जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। इस आशय की जानकारी कोतवाली पुलिस से शनिवार को प्राप्त हुई।
घायल दीपक सिंह की पत्नी प्रेमा देवी की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन करते हुए कार्यवाही अमल में लायी गयीं। जिसके बाद अभियुक्त 24 वर्षीय कार्तिक पुत्र राजीव सिंह निवासी नायक गोठ टनकपुर, जिला चम्पावत कों चिलिया गोल एसएसबी कैंप से आगे किरोड़ा पुल बस्तिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद किया गया।
पुलिस कप्तान नें मामले की गंभीरता कों देखते हुए इस मामले का शीघ्र अनावरण किये जाने के निर्देश दिए थे l सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त कों गिरफ्तार किया गया l
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक ओम प्रकाश, दिलबर सिंह भंडारी, राकेश, मनोज, हेड कांस्टेबल लालबाबू, कांस्टेबल उमेश गिरी, नासिर हुसैन और हेड कांस्टेबल रामलाल मौजूद रहें l