पुलिस कप्तान अजय गणपति नशा तस्करो के विरुद्ध एक्शन मोड़ पर, नशे के जखीरे के साथ पुलिस टीम ने नेपाल मूल के तस्कर को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

पुलिस कप्तान अजय गणपति नशा तस्करो के विरुद्ध एक्शन मोड़ पर, नशे के जखीरे के साथ पुलिस टीम ने नेपाल मूल के तस्कर को किया गिरफ्तार।

बनबसा (चम्पावत)। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करने के लिए चम्पावत पुलिस ने रफ़्तार तेज कर दी है। जिसके तहत नशा तस्करों के विरूद्ध एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राईक जारी है। अठ्ठारह लाख कीमत की MDMA ड्रग्स बरामद कर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के गलियारों मे भौकाल मचा कर रख दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के निर्देशन में थाना बनबसा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए अभियुक्त 24 वर्षीय विशाल नरेन्द्र भण्डारी पुत्र नरेन्द्र भण्डारी निवासी-रुम नं0 -102 श्री सांई निवास आपार्टमेन्ट, मोरेगांव, राक गार्डन समोर, नालासोपारा, ईस्ट वसई, पालघर, मुम्बई महाराष्ट्र व मूल निवासी चाँदनी, जिला-कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 100.03 ग्राम MDMA बरामद कर गिरफ्तार किया गया हैं। जिसकी कीमत 18 लाख रूपये बताई जा रही है।

पुलिस की पूँछतांछ मे अभियुक्त विशाल ने बताया से कि उक्त MDMA उसके साथी कुनाल कोहली, राहुल व रोशन द्वारा मुम्बई पुलिस व जनपद पिथौरागढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान रेड पडने के बाद उसको दी गयी थी, उसके द्वारा उक्त माल कों छुपाकर सुरक्षित रखा गया था। पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त विशाल नरेन्द्र भण्डारी द्वारा अपनी आई0डी0 से कुनाल कोहली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ऑनलाईन MDMA ड्रग्स बनाने का ( RAW MATERIAL) भी मंगाया गया था व अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिथौरागढ में पोल्टी फार्म की आड में अवैध MDMA ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री स्थापित करनें में सहयोग किया और स्वयं सामान वहां तक पहुचाया था। अभियुक्त विशाल उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम मे उ0नि0सुरेन्द्र सिह कोरंगा, SOथाना बनबसा, उ0नि0 लक्ष्मण सिह जगवाण SOG प्रभारी जनपद चम्पावत,एसओजी से हे0का0 गणेश सिह, हे0का0 संजय शर्मा (थाना बनबसा), कानि0 16 सीपी जगदीश कन्याल, का0 गिरीश भट्ट, चालक कानि0 अनिल कुमार मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page