मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही, टनकपुर मे 4.80 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
टनकपुर (चम्पावत)। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिसके तहत टनकपुर मे 4.80 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश पुलिस तथा पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के निर्देशन में मनिहार गोठ रेलवे अंडरपास के नजदीक मुख्य सड़क पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त 36 वर्षीय अजय राम पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम नगला तराई जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी वार्ड नंबर 6 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत के कब्जे से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार, कांस्टेबल दिनेश कार्की और कांस्टेबल नासिर (SOG) मौजूद रहे।