अल्मोड़ा सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, सीएम धामी पहुँच रहें है रामनगर, हादसे पर सीएम हुए बेहद सख्त, एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित व मजिस्ट्रेटी जाँच के दिए आदेश।

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, सीएम धामी पहुँच रहें है रामनगर, हादसे पर सीएम हुए बेहद सख्त, एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित व मजिस्ट्रेटी जाँच के दिए आदेश।

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंनें ट्वीट कर लिखा- “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. सीएम धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. जल्द ही मुख्यमंत्री धामी घायलों का हाल जानने के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचेंगे। बता दें हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है. इसके साथ ही दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं। अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि की है. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से गम्भीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में एयरलिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है 42 सीटर बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। जो पौड़ी से रामनगर के लिए चले थे. इस बीच सल्ट के मार्चुला में बस हादसे का शिकार हो गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाही पाए जाने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को चार-चार लाख रूपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Breaking News

You cannot copy content of this page