मानसून काल से पूर्व ग्राम सैलानीगोठ में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों नें एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। मुख्यमंत्री और डीएम को भी भेजी प्रतिलिपि।
टनकपुर (चम्पावत)। मानसून काल शुरू होनें से पूर्व ही ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में आपदा का खौफ सताने लगा है। जिसके चलते तमाम जनप्रतिनिधियों नें सैलानीगोठ प्रशासक प्रतिनिधि हरीश प्रसाद के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौप आपदा राहत के कार्य बरसात से पहले पूरा किये जाने की मांग की है। उन्होंनें ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को भी प्रेषित की है।
एसडीएम आकाश जोशी को प्रेषित ज्ञापन में बरसात शुरू होनें से पहले आपदा राहत के कार्य किये जाने की मांग करते हुए कहा कि बरसात में छीनीगोठ, आमबाग और विष्णुपुरी कालोनी का सारा पानी ग्राम पंचायत बिचई से होता हुआ सैलानीगोठ में विकराल रूप धारण कर लेता है। उन्होंनें कहा बाढ़ से बचाव के लिए पूर्वी बिचई में भट्ट जी के आवास के नजदीक नाले की सफाई कराया जाना नितांत आवश्यक है। वहीं बाढ़ से बचाव के लिए एनएचपीसी के नाले की सफाई एवं रोड के पास ह्युम पाइप लगाया जाना अति आवश्यक है, जिसको बरसात से पूर्व लगाये जाने की उन्होंनें मांग की है।
इस दौरान प्रशासक प्रतिनिधि हरीश प्रसाद के अलावा उमाकांत राय, गुरु पाण्डेय, बसंत बल्लभ राय, हरीश चंद्र राय, भुवन चंद्र राय, दीपक चंद्र राय, नितीश कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।