उत्तराखंड राज्य स्थापना उत्सव के रजत जयंती वर्ष 2025 के क्रम में लगातार आयोजित हों रहे हैं कार्यक्रम।
टनकपुर (चम्पावत)। 01 नवम्बर से 09 नवंबर तक चल रहे 09 दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्थापना उत्सव के रजत जयंती वर्ष 2025 के क्रम में आज 05 नवंबर को पशुपालन विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के तहत नित्य आश्रम गौशाला कालाझाला टनकपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर के द्वारा निराश्रित पशुओं को कृमिनाशक दवाइयों का दवापान कराया गया। कुल 229 पशुओं को कृमिनाशक दवाइयां दी गई। इस कार्यक्रम में नित्य आश्रम गौशाला कालाझाला टनकपुर के अध्यक्ष धर्मानंद पांडे एवं कोषाध्यक्ष हरीश हैसियत, राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयपाल प्रजापति, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी कमल किशोर जोशी, पशुधन प्रसार अधिकारी सचिन चमोलिया, देवेंद्र खर्कवाल, नीतीश कुमार सहित पशु चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।


