प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन एक बार फिर से चम्पावत के बनबसा में, 45 बच्चों को वितरित की आवश्यक सामग्री।

खबर शेयर करें -

प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन एक बार फिर से चम्पावत के बनबसा में, 45 बच्चों को वितरित की आवश्यक सामग्री।

बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को डेविड पेंटर हाई स्कूल, गुदमी गढ़ीगोठ, बनबसा में प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं लेखन, ड्राइंग, निबंध, पहाड़ी और अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 45 बच्चों को ठंडी की बनियान, जूते और जुराब का वितरण किया गया।

डेविड पेंटर हाई स्कूल, गुदमी गढ़ीगोठ में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं के बच्चों के लिए मार्गदर्शन एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विनोद उप्रेती NHPC बनबसा और आनंद मिश्रा, KV2 बनबसा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा प्रबंधक समिति कैप्टन मोहन चंद, हेम जोशी और सुरेश उप्रेती मौजूद रहें।

PBE टीम कैप्टन भूपेंद्र कुंवर , किशन सिंह एवं सूरज पंत के अलावा नितेश चंद्र कापड़ी और सभी शिक्षक व स्टॉफ मौजूद रहें ।

Breaking News

You cannot copy content of this page