मशाल जुलूस निकाल कर किया रोष प्रदर्शन : यू पी एस स्वीकार्य नहीं, ओ पी एस बहाली तक संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान।

खबर शेयर करें -

मशाल जुलूस निकाल कर किया रोष प्रदर्शन : यू पी एस स्वीकार्य नहीं, ओ पी एस बहाली तक संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान।

चम्पावत / बरेली। NMOPS/फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस और अटेवा के संयुक्त तत्वाधान में आज सायं यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर गेट से डीआरएम कार्यालय तक विशाल मशाल जुलूस निकाल कर NPS/UPS के विरोध में रेल कर्मचारियों और शिक्षकों ने प्रचंड रोष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने डीआरएम कार्यालय पर मशाल जुलूस के समापन स्थल पर एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिन मान्यता प्राप्त संगठनो के नेताओं ने रेल कर्मचारीयों के वोटों से प्राप्त मान्यता की बदौलत सिर्फ़ अपने हित साधे हैं, अब उनके दिन जाने का समय आ गया है। जल्द ही यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनावों में ऐसे स्वार्थी तत्वों को सत्ता से उखाड़ कर अब ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना होगा जो हम रेलकर्मियों के हित की बात करें न कि इन धूर्तों की तरह जो स्वयं तो पुरानी पेंशन ले रहें है और हम रेल कर्मचारियों को NPS और UPS का झांसा दे रहे हैं।

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के मण्डल मंत्री रजनीश तिवारी ने सभी रेलकर्मचारियो को आश्वस्त किया कि आगामी चुनावों में मौजूदा यूनियन का पुनः चुनकर आना लगभग असम्भव है क्योंकि इन लोगों के कर्मचारी विरोधी कृत्यों और पेंशन नीतियों पर दोगलापन और सरकार की चाटुकारिता के कारण यह कर्मचारियों का भरोसा खो चुके हैं। एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रवर्तन ही OPS की बहाली के मुद्दे के साथ हुआ है और यह OPS बहाली के लिए कृत संकल्पित है।

फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मण्डल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने कहा कि जो मान्यता प्राप्त फेडरेशनो के नेतागण सरकार से OPS बहाली कराने की बात करके कर्मचारियों को बरगला रहें थे बह वास्तविक अवसर आने पर UPS नाम का नया झांसा लेकर आ गए हैं। कर्मचारी पिछले बीस सालों से NPS के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं और इनकी मंशा के अनुसार यदि UPS लागू हो गई तो फिर अगले बीस साल यूँ ही संघर्ष करते हुए निकल जायेंगे। कर्मचारियों की मांग और उनका संघर्ष वास्तव में हू ब हू पुरानी पेंशन कि बहाली के लिए था, न कि UPS नाम की एक और झांसा योजना के लिए। सरकार जितनी जल्दी इस बात को समझ ले वही बेहतर है और आज डीआरएम कार्यालय के परिसर में इतने सारे कर्मचारियों और शिक्षकों का जमावड़ा सरकार को यही बताने के लिए एकत्र हुआ है कि जैसा मान्यता प्राप्त फेडरेशनो के नेता गण सरकार को आश्वस्त कर रहे है कि कर्मचारी अब इस नई UPS नाम की पेंशन योजना से संतुष्ट हो गए हैं। ऐसा कुछ भी नहीं और शिक्षक कर्मचारी आज भी अपनी एक सूत्रीय मांग हू ब हू पुरानी पेंशन योजना की मांग पर यथावत कायम है और इसके लागू किए जाने तक संघर्ष हेतु कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम के समापन पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक श्री संतोष यादव एवं अनवारुल हसन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर अटेवा के मण्डल संयोजक जगदीश गंगवार, जिला संयोजक मुनीश गंगवार, दीपक बाजपेई, अवधेश कुमार, महताब आलम, ब्रह्मपाल, विवेक, मनोज, आलोक, वीरेन्द्र कटियार, श्रीश शंखधार, राहुल, नें संगठन की सदस्यता ली। इज्जत नगर मंडल सहायक मंडल मंत्री अब्दुल इकरार, उपाध्यक्ष संतोष भंडारी, मुख्यालय शाखा मंत्री आलोक गोस्वामी, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष विनीत कुमार यादव, मुख्यालय शाखा संयुक्त मंत्री बबलू मीणा, मुख्यालय शाखा कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, विनय कुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, तुषार शर्मा, संदीप यादव, प्रमोद यादव , चेतराम, राजेश सिंह विष्णु कुमार अमित कुमार रावत, हिमांशु पाठक, हंसराज मीणा सौरभ कुमार,मुकेश मीणा मुकेश सिंह, निशांत, यामीन खान, सतीश, कासिम, कुलदीप दुबे, नसीम खान, सत्येंद्र यादव, दीनानाथ, दिनेश यादव, तेज बहादुर, मानसिंह, रेवत सिंह , सुनील कुमार, ब्रह्मपाल, आलोक वर्मा , आदित्य चटर्जी, धनंजय यादव , मुकेश चंद्र मीणा , कंबू राम, संतोष कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह , शिवराज , उमेश यादव, सरोज यादव , सुरेश चंद्र , राकेश यादव , राजू कुमार, प्रवीण कुमार , शिवम त्रिपाठी , रियांश दीक्षित, विवेक कुमार, विष्णु कुमार लोकेश कुमार गंगवार मुनेश कुमार मौर्य पप्पू यादव सुरेंद्र सिंह सतीश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र, प्रवीण कुमार वर्मा, संतोष सिंह, वाजिद अली, रजनीश यादव , अनुज , सुबोध कुमार, जीपी पटेल, अजीत कुमार, राहुल गोयल , संतोष कुमार, इकबाल, दिनेश सिंह दिनेश सिंह, विजयपाल , गौरव सिंह पाल, सुनील कुमार वर्मा, अग्रसेन मीणा, लखीम चंद्र, आरके उपाध्याय आरके , सत्येंद्र सिंह , लक्ष्मीकांत, , देवेंद्र प्रताप सिंह जोगिंदर यादव , आलोक गिरी, प्रेमवीर रिमझिम, निहारिका, फातिमा बंदना प्रियंका ज्योत्सना,रजनी शर्मिला, रिंकी कुमारी विमलेश रानी कोमल प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page