छापेमारी – मेडिकल स्टोरों पर बड़ी कार्यवाही, एक मेडिकल सीज और एक को प्रपत्र दिखाने तक के लिए किया गया बंद, नशे पर लगाम कसने के लिए चलाया गया विशेष अभियान।

खबर शेयर करें -

छापेमारी – मेडिकल स्टोरों पर बड़ी कार्यवाही, एक मेडिकल सीज और एक को प्रपत्र दिखाने तक के लिए किया गया बंद, नशे पर लगाम कसने के लिए चलाया गया विशेष अभियान।

टनकपुर (चम्पावत)। नशे के खिलाफ चलायी जा रहीं मुहिम के तहत टनकपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित दवा मिलने पर एक मेडिकल स्टोर सीज एंव एक मेडिकल स्टोर को प्रपत्र दिखाने तक बन्द कराया गया। इस आशय की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार नशामुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम एंव ANTF/SOG टीम के साथ ड्रग निरिक्षक नीरज कुमार की टीम द्वारा टनकपुर के मुख्य चौराहो पर मौजूद मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान नशे की दवाओ व इंजेक्शन की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतू चलाया गया। चैकिंग के दौरान हिमालया मेडिकल स्टोर पर प्रतिबन्धित दवा 96 कैप्सूल मिलने पर स्टोर स्वामी रहीस निवासी कस्बा टनकपुर के विऱूद कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त छावड़ा मेडिकल के स्वामी द्वारा प्रपत्र व बिल दिखाने में विलम्ब करने पर प्रपत्र दिखाने तक मेडिकल स्टोर बन्द किया गया। इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टोरों पर कमी मिलने पर हिदायत देकर चेतावनी दी गयी। संयुक्त टीम के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

छापेमारी अभियान में लक्ष्मण सिंह जगवाण प्रभारी एसओजी, सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, हे का मतलूब खांन, महेन्द्र डगवाल, गणेश बिष्ट, का0 उमेश राज, का0 सूरज कुमार के अलावा उ.नि. पूरन सिंह तोमर, हेका जगवीर सिंह, ड्रग निरिक्षक टीम से SDI नीरज कुमार SDI मिनाक्षी बिष्ट, DI अर्चना गहतोड़ी, DI अर्षिता, DI निधि शर्मा और DI सुभम कोटनाल मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page