विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के पूर्व प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे और कर्मचारी हरिहर पंत को दी भावभीनी विदाई।

खबर शेयर करें -

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के पूर्व प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे और कर्मचारी हरिहर पंत को दी भावभीनी विदाई।

टनकपुर (चम्पावत)। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के पूर्व प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे और कर्मचारी हरिहर पंत को भावभीनी विदाई दी गयीं। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य पूरन सिंह बोहरा ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावर्धन जोशी ने कहा कि राकेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में विद्यालय को ऊंचाइयां मिली, विद्या भारती में राकेश चंद पांडे ने 38 वर्षों की सेवा की। उनके सम्मान में विद्यालय द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दरबान सिंह करायत ने कहा कि एक निश्चित आयु के बाद शिक्षक सेवा से निवृत होता है, पर समाज उसे कभी उसके उत्तरदायित्व से निवृत नहीं होने देता। शिक्षक आज भी समाज का सम्मानित एवं विशिष्ट व्यक्ति है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ देवी दत्त जोशी ने कहा कि सेवानिवृत्ति होने वाले प्रधानाचार्य ने शिक्षा व्यवस्था का कई रूप देखा है, और स्वयं को परिस्थिति के अनुसार ढाला है। आज के युवा शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर संभाग निरीक्षक सुरेशानंद जोश ने राकेश चंद्र पांडे की कार्यनिष्ठा एवं अनुशासन की सराहना की। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुरेश चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष मदन बोहरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला संघचालक जगदीश जोशी, आचार्य भट्ट जी ने पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य को बताया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य केसर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।इस अवसर पर शिशु वाटिका की प्रधानाचार्य शांति भट्ट, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवराज सिंह कठायत, बनबसा के प्रधानाचार्य माधवा नंद भट्ट, दीपक राय, डॉक्टर नवनीत जोशी एवं समस्त विद्यालय के आचार्य एवं आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page