राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर द्वारा संघ शताब्दी वर्ष का विजयदशमी का कार्यक्रम जारी, मोहनपुर बस्ती में मनाया कार्यक्रम।
टनकपुर (चम्पावत)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर द्वारा मंगलवार को संघ शताब्दी वर्ष का विजयदशमी कार्यक्रम मोहनपुर बस्ती में मनाया गया।जिसमें पद संचलन का भी कार्यक्रम हुआ, जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होते हुए ज्ञान खेड़ा पंचायत घर तक गए और वहां से वापस सरस्वती शिशु मंदिर आए। आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत शारीरिक प्रमुख सुनील कार्यक्रम के अध्यक्ष एडी पंत, नगर कार्यवाह जगदीश बोहरा, जिला शारीरिक प्रमुख दिवाकर, नगर शारीरिक प्रमुख मनीष, नगर प्रचारक अनिकेत की देखरेख में संपन्न हुआ। मुकेश, दीप चंद्र पाठक, कुंदन मेहरा, रोहिताश अग्रवाल, तनुज, राजेंद्र, चंद्रशेखर, नारायण, हरीश, नवीन, पवन, बंटी सहित 52 स्वयंसेवकों ने पद संचलन में भाग लिया।