तत्परता – सेना और सिंचाई विभाग नें आगामी बरसात को देखते हुए बंद पड़े नालों में जल निकासी की व्यवस्था सुचारु किये जाने को लेकर कार्यवाही का किया शुभारम्भ।
बनबसा (चम्पावत)। इस बार प्रशासन मानसून काल में किसी भी तरह का कोई रिस्क लेने के मूंड में नजर नहीं आ रहा है। बरसात से पहले ही जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है, वहीं बंद पड़े नालों को खोले जाने की कवायद शुरू हो गयीं है। इसी अभियान के तहत सेना और सिचाई विभाग नें संयुक्त रूप से निरीक्षण कर बंद नालों को खोले जाने के चिन्हिकरण अभियान का शुभारम्भ किया है।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया सेना और सिंचाई विभाग नें आगामी बरसात को देखते हुए बंद पड़े नालों में जल निकासी की व्यवस्था सुचारु किये जाने को लेकर बंद नालो को खोले जाने के अभियान का गुरुवार को शुभारम्भ किया है। वहीं ग्राम पंचायत छीनीगोठ में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया और सिंचाई विभाग को बंधा बनाने के निर्देश दिए गये।