भर्ती प्रक्रिया संपन्न – ठा. श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में एनसीसी जूनियर डिवीज़न की भर्ती प्रक्रिया संपन्न।
टनकपुर (चम्पावत)। ठा. श्यामसिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर में एनसीसी जूनियर डिवीज़न की भर्ती 2 यू के (I)कॉय एनसीसी चम्पावत के कमान अधिकारी लेफ्टि 0 कर्नल एन 0 एस 0 नागरकोटी, के निर्देशानुसार संपन्न हुई, इसमें जूनियर डिवीज़न प्रभारी फर्स्ट ऑफिसर एस एस राणा एवं कैप्टेन एल डी तिवारी प्रभारी सीनियर डिवीज़न ने उपस्थित छात्रों को पहले एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया को समझाया तत्पश्चात छात्रों की लिखित परीक्षा, दौड़, सेटअप, पुश अप, चीन अप सहित obstical परीक्षा भी करवाई गयी।
कार्यक्रम के अंत मैं प्रधानाचार्य हरीश चंद्र पाठक, शशांक मिश्र, जोहार सिंह महरा, भुवन शंकर पाण्डेय एवं रुपसिंह राजपूत ने चयनित कैडेट को एनसीसी में अनुशासन का पालन एवं देश सेवा करने पर बल दिया। कैप्टेन एल डी तिवारी ने उपस्थित कैडेट का उत्साह वर्धन किया साथ ही फर्स्ट ऑफिसर एस एस राणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।