लोक अदालत को लेकर अधिकार मित्रों नें टनकपुर में विभिन्न संस्थानों और लोगों से की मुलाक़ात, बैनर लगाकर लोक अदालत का किया प्रचार।

खबर शेयर करें -

लोक अदालत को लेकर अधिकार मित्रों नें टनकपुर में विभिन्न संस्थानों और लोगों से की मुलाक़ात, बैनर लगाकर लोक अदालत का किया प्रचार।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को अधिकार मित्रों नें संयुक्त रूप से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुफ्त कानूनी सहायता के बैनर लगाने का कार्य किया। उन्होंनें स्थानीय लोगों को 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंनें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता जोशी से मुलाकात कर विधिक जागरूकता शिविर की जानकारी दी। विद्यालय के बड़े बाबू धनंजय चौड़ाकोटी का सहयोग भी प्राप्त हुआ। उन्होंनें बताया उसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी से मुलाकात कर विधिक जानकारी दी और मुफ्त कानूनी सहायता का बैनर लगाया। उसके पश्चात कोतवाली परिसर में महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी से मुलाकात कर मुफ्त कानूनी सहायता का बैनर लगाया। स्टेट बैंक टनकपुर में प्रबंधक अमित पांडे से मुलाकात कर 14 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत के बारे में चर्चा की और लोन रिकवरी संबंधित मुद्दे पर किस तरह से सहायता की जा सकती है, इस पर विचार विमर्श करने के बाद मुफ्त कानूनी सहायता का बैनर भी लगाया। अधिकार मित्रों नें बताया उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी मानवेंद्र शुक्ला सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ से मुलाकात कर विधिक जानकारी देने के साथ ही एंटी रेबीज,पोलियो आदि के टीको के सम्बन्ध में जानकारी लेकर मुफ्त कानूनी सहायता का बैनर लगाकर लोक अदालत की जानकारी दी।

इस दौरान पीएलबी किरन गहतोड़ी, अर्चना लोहनी, विजेंद्र अग्रवाल और इजहार अली नें संयुक्त रूप से अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया।

Breaking News

You cannot copy content of this page