टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले में पुल निर्माण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर किया गया संयुक्त निरीक्षण
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर पूर्णागिरी रोड में किरोड़ा नाले में पुल निर्माण के संबंध में ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक श्री एन0पी0 सिंह, मुख्य महा प्रबंधक श्री संजीव जैन, परियोजना प्रबंधक श्री आकाशदीप भट्ट, सहायक अभियंता मोहम्मद आसिम द्वारा कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान व कैंप कार्यालय टनकपुर की टीम के साथ किरोडा नाले का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा इस पुल के निर्माण के साथ-साथ अन्य संभावनाओं व जनहित के विकल्पों को जांचने हेतु सभी बिंदुओं पर गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।
कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आदर्श चंपावत के स्वप्न को लेकर जनपद चंपावत में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं । इस पुल के निर्माण से पूर्णागिरि आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों, टनकपुर जौलजीवी मार्ग में पड़ने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों, स्कूली बच्चों सहित सभी को सुगमता होगी तथा आम नागरिक सहित अन्य लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि हम सब अपने जनपद के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं व जनहित में जो भी संभव होगा उसे माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष स्पष्ट प्रस्तुत किया जा रहा है, इस पर प्रबंध निदेशक ब्रिडकुल द्वारा बताया गया कि जल्द ही इस पुल के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, बृजेश जोशी,शशांक पांडे आदि मौजूद रहे।