रेस्क्यू अभियान – रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बहे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, पांच के शव बरामद, 7 लापता, रेस्क्यू अभियान जारी।

खबर शेयर करें -

रेस्क्यू अभियान – रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बहे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, पांच के शव बरामद, 7 लापता, रेस्क्यू अभियान जारी।

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार को हुए बस में लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है. अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व किया. बता दें अभी तक पांच यात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 7 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं।

बताया जा रहा हैं लापता श्रद्धालुओं की तलाश में शनिवार को भी सर्च अभियान जारी है. इस ऑपरेशन में पुलिस, SDRF, NDRF, जल पुलिस, DDRF और ITBP की टीमें शामिल हैं, जो घोलतीर से लेकर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील तक सर्च कर रही हैं। दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहले ही छह टीमों का गठन किया था, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे सर्च ऑपरेशन की गति को और बढ़ाया जा सके। शनिवार को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चौरास डैम क्षेत्र में एक शव मिला है. एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम में मिले शव की पहचान मौली सोनी (19) निवासी गुजरात के रूप में हुई है. प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सर्च अभियान के तहत अब तक 5 शवों को खोज लिया गया है, जबकि 7 लोगों की तलाश के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Breaking News

You cannot copy content of this page