टनकपुर खटीमा हाइवे पर आर्मी कैंट के नजदीक रोडवेज की बस नें स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से हुए घायल, सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान नें अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को आर्मी कैंट के नजदीक जबरदस्त सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनके लिए सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान देवदूत साबित हुए। खून से लतपथ दोनों पति पत्नी को उन्होंनें अपने वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहाँ दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उनकी गंभीर दशा को देखते हुए उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, पति की हालत अभी भी नाजुक बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आमबाग निवासी दंपत्ति स्कूटी से आर्मी कैंट की कैटीन जा रहे थे, जैसे ही वो आर्मी कैंट की कैटीन ओर मुड़े पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस नें स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह जख़्मी हो गये। बनबसा से टनकपुर को आ रहे सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान नें दोनों को जब खून से लतपथ देखा तों उन्होंनें मानवीय संवेदनाओ का परिचय देते हुए अपने वाहन से टनकपुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ मानवेन्द्र शुक्ला नें बताया 36 वर्षीय नवीन सिंह विष्ट पुत्र उदय सिंह एवं उनकी पत्नी 35 वर्षीय ज्योति सिंह निवासी आमबाग टनकपुर को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल नवीन सिंह विष्ट सेना में कुमायूँ रजिमेंट के कमांडो बताये जा रहे है, जो सोमवार को छुट्टी पर घर आये थे। मंगलवार को दोनों पति पत्नी आर्मी कैंट की कैंटीन से घरेलू सामान खरीदने जा रहे थे, जहाँ ये दुःखद हादसा हो गया।
मेडिकल टीम में डॉ मानवेन्द्र शुक्ला, नर्सिंग ऑफिसर निशा आर्या, तारा सिंह रावत,वार्ड बॉय करमवीर आर्य, सुनील नरियाल और अर्जुन शर्मा मौजूद रहे।
बताते चले सड़क दुर्घटना में घायल पति पत्नी के लिए देवदूत साबित हुए मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान नें मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए रक्त रंजित दम्पत्ति को अपने वाहन से अस्पताल लाने का जो सराहनीय कार्य किया है उसकी तमाम लोगों द्वारा जमकर प्रशंशा की जा रही है। अलबत्ता दम्पत्ति का हायर सेंटर में उपचार जारी बताया जा रहा है, जहाँ पति की हालत नाजुक बतायी जा रही है।