रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का आठ सूत्रीय मांगो को लेकर धरना टनकपुर डिपो कार्यशाला में तीसरे दिन भी जारी, मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन का किया ऐलान l

खबर शेयर करें -

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का आठ सूत्रीय मांगो को लेकर धरना टनकपुर डिपो कार्यशाला में तीसरे दिन भी जारी, मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन का किया ऐलान l

टनकपुर l आठ समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद नें गुरूवार से आंदोलन का शंखनाद कर दिया हैं l शनिवार को तीसरे दिन भी उनका आंदोलन जारी रहा l कर्मचारी नेताओं नें कहा संगठन के साथ बार-बार समझौते के उपरान्त भी समस्याओं का निराकरण न होनें की दशा में आंदोलन शुरू किया गया हैं l समस्याओ का समाधान न होनें की दशा में उन्होंनें उग्र आंदोलन किये जाने का ऐलान किया l

 

आंदोलित कर्मचारियों नें सहायक महाप्रबंधक से कहा तीन माह के अनुबंधित बसों के बाई-पास प्रकरणों पर आप द्वारा निगम मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में क्या कार्यवाही की गयी, उसकी सूचना आज दिवस तक आपके द्वारा संगठन की नहीं दी गयी l संगठन को ऐसा प्रतीत होता है कि आप द्वारा उक्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही नही की गयी है क्योंकि निगम मुख्यालय द्वारा अनुबंधित बसों के बाई-पास प्रकरणों में प्रति बस रु0 20000.00 के आदेश है इस प्रकार आप द्वारा सोच समझ कर निगम कोआर्थिक हानि पहुँचाई जा रही है जो संगठन को किसी भी स्थिति में मान्य नही है उन्होंनें कहा आप द्वारा संगठन के साथ समझौते होने के उपरान्त भी अनुसाशनिक पटल से सहायक को नहीं हटाया गया है, उन्होंनें तत्काल पटल सहायक को उक्त पटल से हटाये जाने की मांग की l ऐसा न होनें की दशा में उन्होंनें उग्र आंदोलन का ऐलान किया l

Breaking News

You cannot copy content of this page