टनकपुर में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने किया 48 घंटे का कार्य बहिष्कार, पूर्व विधायक ने दिया समर्थन।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को परिवहन निगम कार्यशाला टनकपुर के मुख्य गेट पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तमाम रोडवेज कर्मियों ने 48 घंटे का कार्य बहिष्कार विभिन्न मांगो को लेकर शुरूकिया। इससे पूर्व तमाम कर्मियों ने हंगामेदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। आंदोलन स्थल पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने पहुंचकर अपना और कांग्रेस पार्टी का समर्थन व्यक्त किया।
मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा उत्तराखंड सरकार रोडवेज के अस्तित्व को मिटाने का कार्य कर रही है, संविदा कर्मियों, विशेष श्रेणी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति एवं बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने के बजाय सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार, शहर सिंह, कश्मीर सिंह, मुकेश सिंह महर, राजेश जोशी, नीरज विष्ट, योगेश चौहान, सुरेंद्र कुमार, हरीश जोशी, महेंद्र पाल, विनोद सिंह, शंकर दत्त भट्ट, विनोद कापड़ी, अनुराग सिंह, दीपक कुमार, मोहन राम, राजेंद्र सिंह बोहरा, अमित चंद, पूरन लाल सहित तमाम रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।