दुःखद खबर – टनकपुर चम्पावत हाइवे के सूखीढांग के नजदीक एक कार गहरी खाई में गिरी, तीन घायल एक की मौत। घायलों का टनकपुर में उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की सुबह टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के सूखीढांग के नजदीक एक दुःखद हादसा होनें की जानकारी सामने आ रहीं है, जहाँ एक कार गहरी खाई में गिर गयीं। जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गयीं और तीन युवक घायल हो गये, सभी घायलों का टनकपुर में उपचार जारी है। सभी लोग यूपी के बरेली के बताये जा रहे है जो पिथौरागढ़ घूमने जा रहें थे जहाँ रास्ते में ये दुःखद हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 05-45 बजे सूखीढांग के नजदीक कार संख्या UP25DE -1485 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयीं। जिसमें चार लोग सवार बताये जा रहे है। मौके पर एसडीआरएफ व आपदा की टीम नें रेसक्यू कर सभी को 108 वाहन से टनकपुर भिजवाया। जिसमें एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयीं। बाकी तीन युवकों का उपचार जारी है। दुर्घटना में 27 वर्षीय मनोज पुत्र तेजपाल फौजी निवासी बसंत बिहार बरेली की मौत हो गयीं, वहीं 26 वर्षीय अर्पित पुत्र अमर सिंह, 22 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र हीरा लाल और 27 वर्षीय अमन पुत्र रामहित निवासी बरेली उत्तर प्रदेश घायल हो गये। जिनका डॉ आफ़ताब अंसारी द्वारा उपचार किया जा रहा है। मृतक का शव पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है, पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।