हादसों का शुक्रवार – टनकपुर में आज सुबह से ही हादसों की शुरुआत हुई, मैक्स वाहन ने स्कूटी को रौंदा दो युवक हुए घायल, मधुमक्खीयो के हमले से तीन घायल, एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन।

खबर शेयर करें -

हादसों का शुक्रवार – टनकपुर में आज सुबह से ही हादसों की शुरुआत हुई, मैक्स वाहन ने स्कूटी को रौंदा दो युवक हुए घायल, मधुमक्खीयो के हमले से तीन घायल, एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन।

टनकपुर (चम्पावत)। हादसों के शुक्रवार में आज पीलीभीत चुंगी के समीप टेक्सी वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमे सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हों गए। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।डॉ आफ़ताब अंसारी ने बताया सड़क दुर्घटना में घायल 21 वर्षीय युवराज सिंह पुत्र मदन सिंह और 18 वर्षीय रोबिन पुत्र सुरेश सिंह निवासी एफसीआई रोड टनकपुर को घायल अवस्था में लाया गया, जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

…………………………………………………………………………………….

मधुमक्खीयो के हमले से तीन किशोरी घायल…….

टनकपुर। मधु मक्खीयो का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा है, शुक्रवार को तीन किशोरियों पर उन्होंने हमला कर दिया। डॉ आफ़ताब अंसारी ने बताया 13 वर्षीय अंकिता पुत्री सुनील कुमार निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं 03 टनकपुर, 12 वर्षीय अमृता शर्मा पुत्री नरेश शर्मा एवं 11 वर्षीय श्रद्धा पुत्री अर्जुन निवासी वार्ड नं 05 टनकपुर पर मधुमक्खीयो ने हमला कर दिया, जिनका उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।

…………………………………………………………………………………….

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन….

टनकपुर। एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया। डॉ आफ़ताब अंसारी ने बताया 32 वर्षीय अमित पुत्र राम विलास शर्मा निवासी रेलवे स्टेशन रोड टनकपुर को बेसुध अवस्था में लाया गया, जिसने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया प्रतीत हों रहा था, जिसका उपचार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page