एसडीएम आकाश जोशी एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें दीप जलाकर किया लायंस दीपावली मेले के दूसरे दिन का शुभारम्भ।

खबर शेयर करें -

एसडीएम आकाश जोशी एवं ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें दीप जलाकर किया लायंस दीपावली मेले के दूसरे दिन का शुभारम्भ।

टनकपुर (चम्पावत)। लायंस दीपावली मेले के दूसरे दिन एसडीएम आकाश जोशी, अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें स्थानीय कलाकारों नें बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये, वहीं क्लब द्वारा डांस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करने के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात लगभग 9 बजे गांधी मैदान में तीन दिवसीय लायंस दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ हुआ। तीन दिन तक चलने वाले मेले के पहले दिन आठ से 14 वर्ष के बच्चों का डांस कंपटीशन आयोजित किया गया। वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बुधवार को आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी, लक्की ड्रा के बाद मेले का समापन होगा।

अंकित अग्रवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने कहा इस वर्ष से लायंस क्लब द्वारा तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ किया गया है, जिसमे स्थानीय कलाकारों की छुपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से उन्हें मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा को सार्वजनिक करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।

इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के अलावा अंकित अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दीपक छतवाल, संजय अग्रवाल, राजीव आर्य, क्रांति मोहन सक्सेना, दीपक जैन, गौरव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संजय पांडे, सत्यप्रकाश गुप्ता, दीपक शारदा के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page