एसडीएम आकाश जोशी ने ग्राम पंचायत नायकगोठ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी को भेजी अव्यवस्थाओं से सम्बंधित रिपोर्ट।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे एसडीएम आकाश जोशी ने ग्राम पंचायत नायकगोठ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का अकस्मात निरीक्षण किया। जहां कई खामियां पाई गयी, मध्याह्न भोजन में मेन्यू के हिसाब से भोजन न दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी चम्पावत को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी है। उन्होंने कहा अव्यवस्थाओं को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम आकाश जोशी ने सोमवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकगोठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय नायकगोठ में प्रधानाध्यापिका रेखा रानी और दो भोजन माता कलावती महर व कमला देवी मौजूद थी । विद्यालय में 84 में से 54 छात्र छात्राएँ उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया जा रहा था। विद्यालय के रसोई घर की दीवार पर मध्यान्ह भोजन का साप्ताहिक मैन्यु लिखा गया है, जिसके अनुसार आज सोमवार को चावल, मिक्स दाल एवं हरी सब्जी बनाई जानी थी । परन्तु मध्यान्ह भोजन में बच्चों को केवल चावल एवं मिक्स दाल ही परोसी गई थी। हरी सब्जी नदारद रही। प्रधानाध्यापिका ने हरी सब्जी का आज नहीं बनाया जाना बताया। लेकिन बच्चों ने एसडीएम के पूछने पर बताया, उन्हें हरी सब्जी व अण्डा कभी दिया ही नहीं गया।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चे निर्धारित ड्रैस में थे किंतु कुछ बच्चे जूतों के बजाय चप्पल में आये थे।प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जिन बच्चों के बैंक खाते खोले गये हैं, उनकी धनराशि उनके खाते में जमा की गई है, लेकिन जिन बच्चों के बैंक खाते नहीं खुले हैं, उन्हें विद्यालय से जूते वितरित किये गये हैं। उन्होंने विद्यालय की ओर से सभी को ड्रेस एवं जूते वितरित किये जाने का दावा किया।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया प्रधानाध्यापिका ने साप्ताहिक निर्धारित मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन में अण्डे, फल आदि न दिए जाने के संबंध में कोई भी सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया । उन्होंने कहा निरीक्षण के उपरांत मय फोटोग्राफ़्स के रिपोर्ट जिलाधिकारी चंपावत को उचित कार्यवाही के लिए प्रेषित की जा रही है ।