बनबसा के ग्राम पंचायत देवीपुरा में बाढ़ में फंसे लोगों के रेसक्यू के लिए एसडीएम आकाश जोशी को उतरना पड़ा मैदान में, उनके नेतृत्व में चलाया गया संयुक्त रेसक्यू अभियान
बनबसा (चम्पावत), बीते चार दिनों से हो रही लगातार बरसात के बाद शारदा, हुड्डी नदी के अलावा किरोड़ा सहित तमाम बरसाती नदी नाले उफान पर आ गये l जिस कारण बनबसा के देवीपुरा में बाढ़ से भी बदतर हालात हो गये l प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त रेसक्यू अभियान चलाया गया, जिसमे 120 परिवारो का सकुशल रेसक्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानो में पहुंचाया गया l
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते हुड्डी नदी का पानी ग्राम पंचायत देवीपुरा में घुसनें से समूचा गांव जलमग्न गया l जिससे बाढ़ से भी बदतर हालात हो गये l बीती रात से लोग बाढ़ के कारण अपने घरों में फसे रहे l आज सोमवार को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, सेना और प्रशासन की संयुक्त टीम नें रेसक्यू अभियान चलाकर 120 परिवारो को सुरक्षित बाहर निकाल कर राहत शिविरो में पहुंचाया l उन्होंनें कहा प्रशासन की संयुक्त टीम का अभियान लगातार जारी हैं, और प्रभावित परिवारो को सरकार की ओर से पूरी तरह राहत दिए जाने का कार्य किया जा रहा हैं l