शारदीय नवरात्र में होनें वाले माँ पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं का एसडीएम आकाश जोशी नें किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी नें विभागीय अधिकारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ माँ पूर्णागिरी क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंनें बिजली, पानी सड़क और सफाई व्यवस्थाओ को समय पर पूरा कर यात्री सुविधाओं को बहाल किये जाने के सम्बंधितो को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय हैं कि शारदीय नवरात्र में उत्तर भारत का विख्यात माँ श्री पूर्णागिरी का मेला शुरू होनें को हैं, जिसको लेकर प्रशासन नें व्यवस्थाओ को लेकर कसरत शुरू कर दी हैं।
एसडीएम आकाश जोशी नें माँ पूर्णागिरी धाम के बूम घाट, ठूलीगाढ़, भैरों मंदिर, काली मंदिर सहित मुख्य मंदिर तक की व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंनें वन विभाग को गिरासु पेड़ो का कटान किये जाने के निर्देश दिए ताकि अप्रिय घटनाओ से बचा जा सके। जिला पंचायत को बिजली व्यवस्था, ध्वनि प्रसारण और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने और लोनिवि को लेंस लाईंड से अस्त व्यस्त रास्तो को सुगम बनाये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोनिवी के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामन्त, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।