टनकपुर में आयोजित होनें वाले रामलीला मंचन को लेकर एसडीएम आकाश जोशी नें विभागीय अधिकारियो व कमेटी के संग बैठक का आयोजन कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में आयोजित होनें वाले रामलीला मंचन को लेकर एसडीएम आकाश जोशी नें विभागीय अधिकारियो व कमेटी के संग बैठक का आयोजन कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित होनें वाली रामलीला मंचन के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम आकाश जोशी नें सम्बंधित विभागीय अधिकारियों व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर सुरक्षात्मक तैयारियो के बारे में जानकारी प्राप्त कर बेहतर व्यवस्थाये किये जाने की हिदायत दी।

तहसील सभागार में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला मंचन के दौरान लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी । वहीं गांधी मैदान का नाम किसी भी दशा में परिवर्तित नहीं किये जाने की हिदायत दी गयी । उन्होंनें मेले के दौरान जनता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किये जाने, मेले में लगने वाली दुकाने ब्लूप्रिंट, जेई के नक्शे व प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ मान्य किये जाने, गांधी मैदान में बगैर लाइसेंस व विभागीय एनओसी के न लगाये जाने के निर्देश दिए।

एसडीएम आकाश जोशी नें मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चार गेट बनाये जाने के निर्देश दिए। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट या बाध्यता मान्य नहीं की जायेगी। उन्होंनें कहा मेला परिसर में आने वाले नागरिकों की सुरक्षा में चूक किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर सीओ शिवराज सिंह राणा, प्रभारी कोतवाल योगेश उपाध्याय , अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द प्रकाश जोशी, एसडीओ पावर कारपोरेशन मयंक भट्ट, नवयुवक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संस्थापक विशाल अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल (सर्राफ), पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, नीरज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page