नायकगोठ और थ्वालखेड़ा के बीच बने पुल के चलते किरोड़ा नाले से नायकगोठ धर्मकांटे के समीप जबरदस्त भू कटाव को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

नायकगोठ और थ्वालखेड़ा के बीच बने पुल के चलते किरोड़ा नाले से नायकगोठ धर्मकांटे के समीप जबरदस्त भू कटाव को रोकने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत नायकगोठ और थ्वालखेड़ा के बीच ग्रामीणों की सहूलियत को लेकर पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते किरोड़ा नाले से नायकगोठ धर्मकांटे के समीप जबरदस्त भूकटाव होनें की समस्या से ग्रामीण खासे त्रस्त नजर आ रहे है। उन्होंनें भू कटाव रोके जाने और वायरक्रेट लगाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा।

सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि विशाल सिंह के नेतृत्व में नायकगोठ के ग्रामीणों नें एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंनें भू कटाव रोके जाने के लिए वायरक्रेट लगाए जाने की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि नें बताया ध्वालखेड़ा पुल के पास पनी राम के खेत से नायकगोठ धर्म कांटे तक भू कटाव हो रहा है। उन्होंनें कहा नायक गोठ में जो पुल बन रहा है, वहां पर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अपना मेटीरियल बचाने के चक्कर में पानी का रुख नायकगोठ की तरफ कर दिया है। जिससे वहां पर बहुत ज्यादा भूमि कटाव हो रहा है।

उन्होंनें कहा इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों द्वारा अनेको बार कार्यदाई संस्था को अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंनें किरोड़ा के पानी का रुख नाले के बीचो बीचो किये जाने के साथ ही गांव की ओर अतिशीघ्र वायर क्रेट व सी० सी० ब्लॉक बनाये जाने की मांग की है। ताकि गांव की ओर होनें वाले भू कटाव से निजात मिल सके।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विशाल सिंह के अलावा माधो सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह और सोबन सिंह मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page