टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर बालक-बालिका और जूनियर बालिका वर्ग में चयन प्रक्रिया हुई विधिवत संपन्न, राज्य के विभिन्न जिलों से पहुँचे खिलाड़ी।
टनकपुर (चम्पावत)। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में सब जूनियर बालक-बालिका और जूनियर बालिका वर्ग में चयन प्रक्रिया को मंगलवार कों उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं चयन समिति के सदस्यों द्वारा निर्विवाद रूप से संपन्न किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।
चयन प्रक्रिया में चंपावत मुक्केबाजी संघ से सचिव विकास राय के मार्गदर्शन में चयन प्रक्रिया के आयोजन संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई तथा चयन प्रक्रिया में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों के जरूरी दस्तावेज की जांच चयन-समिति के विजेन्दर मल, देवेंद्र सिंह जीना द्वारा किया गया।
चयन प्रक्रिया में उत्तराखंड मुक्केबाज़ी संघ के महासचिव गोपाल खोलिया ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि यह चयन प्रतियोगिता से चयनित बालक-बालिका राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 28 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक रोहतक में किया जाएगा, तथा राष्ट्रीय टीम के चयनित सभी खिलाड़ी एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप, जॉर्डन में 19 अप्रैल से 30 अप्रैल सब जूनियर एवं जूनियर बालक बालिका वर्ग में भारतवर्ष का नेतृत्व करेंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष, चंपावत मुक्केबाज़ी संघ सचिव विकास राय ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का अभी इस प्रतियोगिता प्रक्रिया में चयन नहीं हो पाया है। वह भी निराश ना हो और भविष्य में और अधिक मुक्केबाजी खेल के प्रति समर्पण भाव से मेहनत करें तथा आपके प्रशिक्षकों द्वारा मुक्केबाजी कला और लगन से सीखें। चयन समिति के सदस्य तथा चंपावत स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित कुंवर ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में कुणाल भंडारी, आशीष खनका, आदित्य, मोहसिन राजा, प्रथम चंद, हर्षवर्धन जीना, अमन कुमार, मोहित भंडारी, कार्तिक अधिकारी, मनीष कोरंगा, मोo जीशान, याशिता जोशी, पीहू, खुशी का चयन किया गया। जूनियर बालिकाओं खुशी चंद, नेहा वल्दिया, गोदावरी, मानसी, भूमिका बसेड़ा, वर्णाशी दिगारी, निकुंज सोन, सोनिया पवार, रिया जोशी आदि का चयन हुआ।
चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ एवं चंपावत मुक्केबाजी संघ के सभी पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई l इस मौके पर उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महा सचिव गोपाल सिंह खोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, चंपावत बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव विकास राय, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, स्पोर्ट्स हॉस्टल के बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, मुकेश बेलवाल, विजेन्दर मल, देवेंद्र सिंह जीना, सूरज पाण्डेय, संजय अधिकारी, रमेश सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे l