टनकपुर के कार्की फार्म में “शिव मंदिर समिति” का हुआ गठन, अमर सिंह मंगला अध्यक्ष और कैलाश पांडे बने सचिव।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के कार्की फार्म में “शिव मंदिर समिति” का हुआ गठन, अमर सिंह मंगला अध्यक्ष और कैलाश पांडे बने सचिव।

टनकपुर (चम्पावत)। नगर के कार्की फार्म में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को कार्की फार्म निवासियों की एक बैठक स्थानीय स्व0 विपिन रावत पार्क में आयोजित की गयी। नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला की अध्यक्षता तथा हरीश भट्ट व मानबहादुर पाल के संयुक्त संचालन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पुनः “शिव मंदिर समिति, कार्की फार्म” का गठन कर नयी कार्यकारिणी की घोषणा उपस्थित जनों की आम सहमति से की गयी।

उल्लेखनीय हैं कि 27 अक्टूबर को कार्की फार्म बेलफेयर सोसायटी के सचिव व अध्यक्ष द्वारा सोसायटी की एक आकस्मिक बैठक कार्यकारिणी के पुनर्गठन, कार्यकारिणी विस्तार व अन्य विषयों पर आहूत की गयी। जिसमें उपस्थित सोसायटी के अधिकतम सदस्यों द्वारा अमर सिंह मंगला का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया, एवं निर्वतमान अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी द्वारा स्वयं उनके नाम का अनुमोदन किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला द्वारा 09 नवम्बर को शेष कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

इसके पश्चात् नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला द्वारा सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में इस बीच कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। जिसमें निर्वतमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात 09 नवम्बर को नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार जब अपनी कार्यकारिणी की घोषणा हेतु बैठक का आयोजन किया गया तो निर्वतमान अध्यक्ष, सचिव व संरक्षक के द्वारा सोसाइटी का कार्यकाल पांच वर्ष बताते हुए सचिव व अध्यक्ष द्वारा 27 अक्टूबर को बुलाई गई बैठक व उसमे लिए गए सोसायटी के पुनर्गठन विषयक प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया गया। जिससे नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला व सोसाइटी में निवासरत अधिकतम सदस्यों की भावना आहत होना बतायी जा रही हैं। निवर्तमान अध्यक्ष के अनुमोदन व सर्वसमिति से लिए गये पुनर्गठन का प्रस्ताव 27 अक्टूबर को पारित कर श्री मंगला को अध्यक्ष बनाने के बाद सोसायटी के अधिकतम सदस्यों द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी पर अविश्वास व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह मंगला के नेतृत्व में बैठक का बहिष्कार कर शीघ्र नयी सोसाइटी के गठन की घोषणा की गई। जिसके चलते सोसायटी के अधिकांश सदस्य नाराज हुए जिसके बाद सोसायटी में दो फाड़ हो गये। नतीजा आज बुधवार को “शिव मंदिर समिति कार्की फार्म” के गठन के रूप में सामने आया।

समिति में सर्व सम्मति से रमेश चंद्र मुरारी, सुरेश कुमार टम्टा, सुरेश सिंह महर, तारा दत्त हर्बोला, तुलसी दत्त लेखक को संरक्षक चुनाव गया। इसके अलावा अमर सिंह मंगला जी अध्यक्ष, गिरीश चंद्र चिल्कोटी उपाध्यक्ष, मंजू मुलसोनी उपाध्यक्ष, कैलाश पांण्डे सचिव,भावना चौहान उपसचिव, मोनिका पांण्डे कोषाध्यक्ष, चन्द्रसेन प्रचार मंत्री, शेखर पांण्डे मीडिया प्रभारी बनाये गये। वहीं मदन सिंह बुराठी सदस्य, प्रकाश पांण्डे और बच्ची सिंह नाथ को सदस्य चुना गया।

बैठक में भावना चौहान, शंकर दयाल गौड़, ऋतु तिवारी, श्याम सिंह महर, हीरा सिंह चौहान, गोविंदी, राजू चौहान, तारादत्त हर्बोला, शेखर दत्त पाण्डेय, नवीन सिंह बोहरा, चन्दन सिंह विष्ट, मदन सिंह, रिंकू महर, मीना महर, गीता बोहरा, ममता महर, कमला विष्ट, भावना कार्की, दीपा विष्ट सहित कार्की फार्म के तमाम लोग मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page