श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ टनकपुर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में हुआ शुभारंभ।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।स्वास्थ्य कर्मी धर्मवीर, संगीता प्रजापति एवं कर्मवीर आर्य मंजू प्रजापति के नेतृत्व में टनकपुर शारदा घाट से महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुई। जिसके पश्चात मंगलवार से श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ कथा वाचक पंडित पवन कृष्णा शास्त्री जी के श्रीमुख से हुआ, जो 9 दिसंबर सोमवार तक आयोजित होगा। कथा के अंतिम दिवस 10 दिसंबर मंगलवार को हवन एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
इस दौरान संगीता प्रजापति, मंजू देवी, बबली, उपासना, शिवांगी, राखी, मीना, कमलेश, बबीता, सरिता, मनीषा, ममता, सावित्री सहित तमाम महिलाओ नें प्रतिभाग किया।