टनकपुर के ठा०श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र को स्व0 जगत सिंह रावत छात्रवृति से किया गया सम्मानित
टनकपुर (चम्पावत)। ठा०श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में सर्वाधिक प्राप्तांक यानि कि 77.20 %अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र संदीप सिंह को स्व0 जगत सिंह रावत छात्रवृति रु0 1101 प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र पाठक, संचालक शशांक मिश्र, रूप चंद्र राजपूत, एल डी तिवारी, स्मृति भट्ट खर्कवाल सहित समस्त शिक्षक व छात्र उपस्थित रहें ।